सोनो के महेश्वरी कैम्प में तैनात एक CRPF जवान की अचानक मौत, हार्ट अटेक की आशंका - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 June 2020

सोनो के महेश्वरी कैम्प में तैनात एक CRPF जवान की अचानक मौत, हार्ट अटेक की आशंका

Sono News  :- नक्सल विरोधी अभियान में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी कैंप में तैनात एफ/215 वीं बटालियन के एक जवान की शनिवार को मौत हो गई।


 बताया जाता है कि उड़ीसा के जगतपुर सिंह थाना क्षेत्र निवासी CRPF जवान आमिया रंजन सेट्ठी (ए आर सेट्ठी) शनिवार को तकरीबन ग्यारह बजे अचानक से कैम्प में बेहोश हो गए। आनन फानन में साथी जवानों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृत जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि हार्ट अटैक से जवान की मौत हुई है।

Post Top Ad