Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मोमबत्ती जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, लगाए 20 पौधे

Sono News :-  शनिवार को थाना परिसर में शहीद जवानों को थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अगुवाई में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।


गलवान घाटी में सीमा की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों की कायराना हरकत का भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। जान की बाजी लगा दी, लेकिन मां भारती की आन में तनिक भी कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि भारत को लगे जख्म की टीस बहुत गहरी है। इतनी गहरी कि चीन का हर तरफ से विरोध शुरू हो गया है। चाइनीस प्रोडक्ट का बहिष्कार किया जा रहा है। वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। देश में चीन को लेकर गुस्सा और उवाल है। भारत के शहीद हुए जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के इन वीर सपूतों को नमन करते हैं।


शहीद जवानों की याद में थाना परिसर में 20 पेड़ लगाए गए व मोमबत्तियां जलाई गई। मौन रखकर ईश्वर से जवानों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार पंडित, सहायक अवर निरीक्षक राम प्रकाश राम, आदि पुलिस जवान उपस्थित रहे।