पीडित परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, हर संभव मदद का दिया भरोसा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 27 जून 2020

पीडित परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, हर संभव मदद का दिया भरोसा


 अलीगंज :- वज्रपात से हुई मौत के बाद शनिवार को समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी सिकंदरा प्रखंड के आचार्यडीह गांव पहुंचकर पीडित परिजनों मुलाकात की। पीडित परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में हमसभी आपके साथ खड़े हैं। वे पीडित परिजनों को 5100/- रूपये की नगद राशि देकर आर्थिक मदद भी की और यथा संभव सहयोग करने का भी भरोसा दिया। उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से बात कर आपदा सहायता व बीडीओ से पीडित परिवार को पीएम आवास योजना का भी लाभ दिलाने की मांग की।
 बता दें कि बीते गुरूवार को आचार्यडीह गांव निवासी प्रकाश यादव का 22 वर्षीय बेटा विककी कुमार अपने घर में बैठा था, तभी बारिश के दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। बता दें पीड़ित परिवार को आजतक छत नसीब हो सकी है। पुरे परिवार एक छोटे से खपरैलनुमा मकान में रहने को मजबूर हैं। पीडित प्रकाश यादव ने बताया कि  हाल ही में आरपीएफ जीडी में उस युवक का मेडिकल भी फाइनल हो गया था। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। मौके पर किसान धर्मेन्द्र कुशवाहा, राम प्रवेश शर्मा, सुबोध सिंह,चंद्रशेखर आजाद के अलावे दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।

Post Top Ad -