नकद राशि दे किया प्रोत्साहित
सोनो :- मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के चार छात्र-छात्राओं जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर के कमलेश कुमार, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो के अमन कुमार व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो की प्रिया कुमारी एवं अंजली आनंद को बुधवार को एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु द्वारा सम्मानित किया गया। एसपी ने चारों छात्र छात्राओं को एक एक हजार की नकद राशि दी। उनसे फोन पर बात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार, समाजसेवी डॉ एम एस परवाज ने एसपी द्वारा दिए गए प्रोत्साहन राशि को सभी छात्र छात्राओं के घर जाकर उन्हें दिया। मौके पर थानाध्यक्ष एवं समाजसेवी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित कर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें प्रोत्साहित किया है। इससे बच्चों में उत्साह बढ़ेगा और वो भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। वही अन्य छात्र-छात्राओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। मौके पर उमेश बरनवाल, पूर्व मुखिया गीतानंद सिंह, संगम कुमार आदि उपस्थित थे।