ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : संगमा गांव में दलित सेना के प्रदेश महासचिव ने नाईट क्रिकेट मैच का किया उदघाटन

Aliganj News (चंद्रशेखर आजाद):- शनिवार की रात्रि अलीगंज प्रखंड के सगमा गांव के खेल मैदान में क्रांति युवा नाईट क्लब सगमा के द्वारा आयोजित रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट (Night Cricket Tournament) का उदघाटन दलित सेना के प्रदेश महासचिव सह सिकन्दरा (Sikandra) विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान, युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव वाई पी सुमन, शौण्डिक समाज सचिव सह लोजपा नेता मुकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत फीता काटकर किया गया।
इस मौके खेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दलित सेना के प्रदेश महासचिव श्री पासवान ने कहा कि खेल खिलाड़ियों को आपसी भाईचारे के साथ खेलनी चाहिए। इसमें खेल के दौरान द्वेष की भावना नही रखनी चाहिए। लोजपा नेता मुकेश कुमार ने कहा कि खेल से केवल मन ही नहीं बल्कि तन का भी विकास होता है। इस टूर्नामेंट में जिले के अलग-अलग गाँवों से आये कुल 15 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच के दौरान अचानक बारिश होने के कारण खेल स्थगित करना पड़ा। खेल संयोजक मधुसूदन कुमार ने बताया कि फाईनल मैच बारिश होने के कारण स्थगित करना पड़ा। फाईनल मैच के लिए मौसम को देखते हुए समय निर्धारित किया जाएगा।
इस मौके पर समिति के संयोजक मधुसूदन कुमार, अध्यक्ष करण कुमार, सचिव कुलेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रहलाद कुमार,अजय कुमार विजय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान, युवा लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष वेद प्रकाश, मकेश्वर प्रसाद त्रिदेव, दीपक कुमार के अलावे क्रान्ति युवा क्लब के समस्त पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ