अलीगंज बाजार में सड़क जाम से आमजन परेशान, घंटों लगा रहता है जाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 28 जून 2020

अलीगंज बाजार में सड़क जाम से आमजन परेशान, घंटों लगा रहता है जाम

1000898411
Aliganj News (चंद्रशेखर आजाद) :- इन दिनों अलीगंज-सिकंदरा मुख्य मार्ग (Aliganj-Sikandra Main Road) स्थित अलीगंज (Aliganj) बाजार में जाम नासूर बन गया है। प्रतिदिन सड़क जाम लगने से आमजन परेशान हैं और प्रतिदिन छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है।जिससे बाईक सवार व आमजनों, राहगीरों को घंटों सड़क किनारे खड़े होकर जाम से जुझने को मजबूर होना पड़ रहा है।
IMG-20200628-WA0011
बता दें कि नवादा (Nawada) की ओर सैकड़ो ट्रक से बालु की ढुलाई होने से अलीगंज बाजार में  प्रतिदिन जाम नासूर बन जा रहा है। इतना ही नही अलीगंज अस्पताल से एम्बुलेन्स को निकलने में भी घंटों रेगना पड़ता है। बता दें कि अलीगंज बाजार में PWD सड़क किनारे ही सब्जी व फुटपाथी दुकान सजने से सड़क की संकीर्णता बढ़ जाती है, जिससे प्रतिदिन जाम लगना लाजिमी है।
IMG-20200628-WA0005
उतना ही नहीं मुख्य मार्ग किनारे ही सड़को पर बस पड़ाव भी लगता है। जिससे रोज भयंकर जाम लगती है, जिससे आमजन व राहगीर परेशान है। इधर जहां शोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) पालन की बात अधिकारियों द्वारा किया जाता है। वही अलीगंज बाजार में प्रतिदिन उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है और स्थानीय पुलिस बेखर होकर चैन की नींद सो रही है।
IMG-20200617-WA0009
युवा नेता सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, महेश सिंह राणा, समाजसेवी धर्मेद्र पासवान, धर्मेन्द्र कुशवाहा सहित स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अलीगंज बाजार में प्रतिदिन लग रहे सड़क जाम से मुक्त कराने की मांग किया है।

Post Top Ad -