रंगदारी और गोलीबारी के मामले में एक गिरफ्तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 9 जून 2020

रंगदारी और गोलीबारी के मामले में एक गिरफ्तार


सोनो :- थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत के कुरकुट्टा में आहार निर्माण के क्रम में कॉन्ट्रैक्टर से रंगदारी मांगने व गोलीबारी करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बावत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले में लखनकियारी से आरोपी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पूर्व में भी चार आरोपियों को एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि बीते 11 मई को लघु सिंचाई प्रमंडल जमुई के द्वारा आवंटित आहार के जीर्णोद्धार के कार्य में कुरकुट्टा में चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ अपराधियों ने कांट्रेक्टर मलयपुर निवासी ब्रजेश कुमार सिंह के साथ गाली गलौज किया , साथ ही रंगदारी की मांग की। इसके बाद सभी आरोपी, वहां काम कर रहे एक ट्रैक्टर मालिक का मोबाइल छीन कर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए थे। इसके बाद कॉन्ट्रेक्टर ब्रजेश ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

Post Top Ad -