गिद्धौर : भारतीय सैनिकों की शहादत को भाजपा ने दी श्रद्धांजली, चीनी सामानों के बहिष्कार का लिया संकल्प - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 18 जून 2020

गिद्धौर : भारतीय सैनिकों की शहादत को भाजपा ने दी श्रद्धांजली, चीनी सामानों के बहिष्कार का लिया संकल्प


गिद्धौर (Gidhaur) | सुुशान्त साईं सुन्दरम : चीन (China) के सैनिकों द्वारा भारत (India) की सीमा में घुसपैठ कर भारतीय सैनिकों (Indian Army) को छल से मारे जाने के विरोध में एवं वीर शहीदों की शहादत के प्रति गुरुवार को गिद्धौर मंडल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसकी अध्यक्षता गिद्धौर मंडल भाजपा अध्यक्ष रंजीत साव ने की.

भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन से निर्मित सामान का बहिष्कार करने का भी संकल्प  लिया. साथ ही कहा कि चीन की ये हरकत केवल भारत के साथ ही नहीं बल्कि उसके सीमावर्ती सभी देशों के साथ है.

श्रद्धांजलि सभा में जिला भाजपा उपाध्यक्ष सह लक्ष्मीपुर (Lakshmipur) प्रभारी परमेश्वर यादव, पूर्व महामंत्री शंकर प्रसाद, आरएसएस (RSS) खण्ड कार्यवाह संजय मंडल, भाजयुमो (BJYM) के सच्चिदानंद मिश्रा, सहकारिता संयोजक रंजीत पांडेय, मंडल महामंत्री बिपुल सिंह, भाजपा आईटी सेल (BJP IT Cell) के विकास केशरी, युवा नेता सोनू सिंह, मुन्ना रावत, सुरेश यादव, राहुल पासवान, राधे साव, अंशु बर्णवाल,  भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव कुमार सुदर्शन सिंह सहित कई स्थानीय लोग सम्मिलित हुए.

Post Top Ad -