अलीगंज : घर में घुस दबंगों ने की मारपीट व लूटपाट, घंटों मचाया उत्पात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 June 2020

अलीगंज : घर में घुस दबंगों ने की मारपीट व लूटपाट, घंटों मचाया उत्पात


अलीगंज (चन्द्र शेखर आज़ाद) :-  चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मोविनपुर गांव में बीते रात दर्जनों अपराधियों ने मो कुरबान के घर में घुसकर युवक व महिलाओं से बेरहमी मारपीट कर घायल कर दिया और घर में घंटों लूटपाट कर गहने जेवर व अन्य सामग्री लुट लिये जाने का समाचार प्रकाश में आया है।


घायल मो कुरबान ने बताया कि रात 9 बजे हम सपरिवार खाना खाकर आपस में बातचीत कर रहे थे तभी डाढ गांव के मो. मुर्शिद, खुर्शीद, नेपाली अंसारी, वीरू अंसारी, बबलु अंसारी, इमतियाज अंसारी सहित दर्जनो लोग हथियार व रड ,डंडा से मेरे व मेरे बीबी को जान मारने की प्रहार कर दिया जिससे मैं तथा मेरे बीबी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सभी अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य गोलीबारी भी किया। घर में बक्सा व पेटी सहित जेवर ,कपड़ा लुट लिया। घर में महिलाओं से बदसलूकी कर केश नही करने की धमकी देकर जान मारने की धमकी देकर चला गया।तब गांव वाले ने घायलों को अलीगंज अस्पताल में इलाज के पहुंचाया जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई भेज दिया गया है।-पीडित ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Post Top Ad