अलीगंज (चन्द्र शेखर आज़ाद) :- प्रखंड के युवा शक्ति कार्यालय में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में फिल्म अभिनेता Sushant Singh Rajput के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत अभिनेता के आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
मौके पर सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millenium Star Foundation) के स्थानीय प्रतिनिधि शशिशेखर सिंह ' मुन्ना ' ने कहा कि सुशान्त काफी मृदुल भाषी विचार का फिल्म अभिनेता थे। कम समय में ही देश दुनिया में अपनी कला से लोगों पर अपनी छवि बनाई थी। युवा से लेकर बूढे भी उनके भाव विचार व कला के कायल थे। इतनी कम समय में दुनिया अलविदा कहने सुशान्त की कमी जीवन भर खलेगी। मौके पर धर्मेद्र पासवान, चंद्रशेखर आजाद, आनंदलाल पाठक, समर कुमार राजपूत, कृष्ण कुमार राजपूत, गोविन्द सिंह राजपूत , मुकेश कुमार के अलावे दर्जनों बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना प्रकट किया।
मौके पर सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millenium Star Foundation) के स्थानीय प्रतिनिधि शशिशेखर सिंह ' मुन्ना ' ने कहा कि सुशान्त काफी मृदुल भाषी विचार का फिल्म अभिनेता थे। कम समय में ही देश दुनिया में अपनी कला से लोगों पर अपनी छवि बनाई थी। युवा से लेकर बूढे भी उनके भाव विचार व कला के कायल थे। इतनी कम समय में दुनिया अलविदा कहने सुशान्त की कमी जीवन भर खलेगी। मौके पर धर्मेद्र पासवान, चंद्रशेखर आजाद, आनंदलाल पाठक, समर कुमार राजपूत, कृष्ण कुमार राजपूत, गोविन्द सिंह राजपूत , मुकेश कुमार के अलावे दर्जनों बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना प्रकट किया।