एसटीईटी परीक्षा में धांधली छुपाने के लिए सरकार कर रही लीपापोती, ऑनलाइन परीक्षा मात्र एक ढकोसला : शैलेष भारद्वाज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 25 जून 2020

एसटीईटी परीक्षा में धांधली छुपाने के लिए सरकार कर रही लीपापोती, ऑनलाइन परीक्षा मात्र एक ढकोसला : शैलेष भारद्वाज

जमुई JAMUI : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad) बिहार (Bihar) प्रदेश के आंदोलन समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई. जिसमें एसटीइटी (STET) मामले को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद जमुई के वरीय छात्र नेता शैलेष भारद्वाज ने कहा कि पिछले कई दिनों से एसटीइटी के परीक्षा रद्द मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद का आंदोलन चल रहा है जिससे घबराकर सरकार बैकफुट पर आ गई है. परंतु अपनी धांधली छुपाने के लिए लीपापोती करने का प्रयास कर रही है. एबीवीपी (ABVP) सकारात्मक सहयोग के लिए हमेशा तैयार है परीक्षाओं का हम स्वागत करते हैं. 
विद्यार्थी परिषद के एसटीईटी के खिलाफ चले आंदोलन से सरकार बैकफुट पर
लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जिस ऑनलाइन परीक्षा की बात सरकार कर रही है उसका ठेका उस कंपनी को दिया गया है जो पहले से दागदार है. जिसके माध्यम से पारदर्शी परीक्षा कराना संभव नहीं है. इस मामले में विद्यार्थी परिषद निश्चित तौर पर आंदोलन के रास्ते पर जाएगी. आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन से जुड़े विभिन्न विषयों एवं आंदोलन के चरणों के संदर्भ में सारी बातों को विभिन्न पत्रकार वार्ताओं के माध्यम से विस्तार से रखा जाएगा.
Jamui News | Cycle Yatra | Plantation | Greenery | Environment | Water Conservation
Jamui News in Hindi | Jamui News Hindi | Hindi News Jamui

Post Top Ad -