बाढ़ के जिला संयोजक बोले , शैक्षणिक मुद्दे को लेकर ABVP करेगा चरणबद्ध आंदोलन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 1 जून 2020

बाढ़ के जिला संयोजक बोले , शैक्षणिक मुद्दे को लेकर ABVP करेगा चरणबद्ध आंदोलन

1000898411
बाढ़/पटना (न्यूज़ डेस्क) :-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार  के द्वारा छात्रों के विभिन्न समस्याओं के खिलाफ आंदोलन हेतु प्रदेश स्तरीय आंदोलन समिति बनाया गया है आंदोलन समिति के बैठक में व्यापक दृष्टि से विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि बिहार सरकार के तानाशाही, हिटलर शाही और अदूरदर्शीता हठधर्मी के खिलाफ अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेगी ।

IMG_20200601_104014
मुरली मनोहर मंजूल, जिला संयोजक, ABVP बाढ़

इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ABVP बाढ़ के जिला संयोजक मुरली  मनोहर  मंजुल ने कहा कि कब तक बिहार के छात्र ,सरकार के गलती का खामियाजा अपने भविष्य को बलिदान देकर  चुकाएगा। आखिर परीक्षा में अनियमितता का दोषी कौन? दोषी पदाधिकारियों को बचाने का प्रयास क्यों ? उच्चस्तरीय जाँच क्यों नही ? उन्होंने बिहार सरकार से इसके जवाब की मांग करते हुए नारा दिया -
"करो विचार- नही तो करेंगें विचार"                         
                     कोविड-19 इस भीषण महामारी में छात्रों , अभिभावकों के पास आर्थिक तंगी की स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए श्री मंजूल ने कहा है कि किरायेदारों व निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा शुल्क जमा करने के दबाव पर छात्र  व उनके अभिभावक  बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहे हैं। बावजूद इसके सरकार मौन है। जिला संयोजक ने बिहार सरकार के खिलाफ होगा 6 चरणों मे चरणबद्ध आंदोलन की सूची जारी की:-

◆  3 जून :-  पूछता है बिहार - बिहार सरकार सुनेगा छात्र युवाओं का आवाज*

◆  5 जून :- सद्बुद्धि महायज्ञ - सरकार को सद्बुद्धि हेतु पूरे प्रदेश में होगा सद्बुद्धि महायज्ञ*

◆  8 जून :- मांग पत्रों की कॉपी सरकार को करेंगे मेल*

◆ 11 जून :- सरकार को लिखेंगे खुला पत्र*

 ◆13 जून :- स्थानीय जनप्रतिनिधि को सौंपेंगे मांग पत्र*

◆ 15 जून :- स्थानीय शिक्षण संस्थानों के गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करेंगे प्रदर्शन

उक्त बिंदुओं विस्तृत को विस्तृत करते हुए उन्होंने बताया कि छात्रों के विभिन्न समस्याओं के समाधान होने तक ABVP का यह आंदोलन जारी रहेगा ।

Post Top Ad -