गिद्धौर के महुलीगढ़ में सर्पदंश से 7 वर्षीय बालक की मौत, घर में कोहराम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 8 जून 2020

गिद्धौर के महुलीगढ़ में सर्पदंश से 7 वर्षीय बालक की मौत, घर में कोहराम


गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  गिद्धौर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत अंतगर्त महुलीगढ़ निवासी वीरेंद्र साह के 7 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार की मौत सांप के काटने से हो गई।


जानकारी के अनुसार रविवार को अंकुश अपने घर के बगल स्थित एक बगीचे में खेल रहा था, वहीं पर उस बच्चे की मां बीड़ी बना रही थी। तभी बच्चे खेलते खेलते एक बिल में हाथ डाल दिया, उसके उपरांत बिल में छिपे हुए जहरीले सांप ने बच्चे को काट लिया। इसके बाद परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए जबतक सदर अस्पताल जमुई लेकर पहुंचे, तब तक बच्चे की सांसें थम चुकी थी। जिसके तुरन्त बाद सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा जांच करने पर 7 वर्षीय बालक अंकुश कुमार को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि जिस सांप ने अंकुश को काटा कुछ देर में सांप भी शिथिल पड़ गया। इधर, सर्प दंश से अंकुश की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

Post Top Ad -