Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिले के 4 जलाशयों में वाटर लेवल बढ़ा, तृप्त हुए कृषक

Jamui News (Abhishek  Kumar Jha) :-

मानसून से पहले ही जिले में लगातार एक दिन के बाद दिन हो रही बारिश से सूखे जलाशयों के जल स्त्रोत में वृद्धि देखी जा रही है। बता दें कि भीषण गर्मी के कारण कई जलाशय सूख चुके थे जिससे उन क्षेत्रों में खेती-गृहस्ती करने वाले किसानों को कृषि कार्य के दौरान फसल की सिंचाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन मानसून के शुरुआती दौर में ही रुक रुक कर हो रहे बारिश से अब इन जल स्त्रोतों के वाटर लेवल में इजाफा हुआ है, जिसमें जिले के नागी जलाशय, नकटी जलाशय, आंजन जलाशय तथा गढही जलाशय में बढ़ते जल स्तर को देखकर इसका अनुमान लगाया जा सकता है।


बताते चलें कि, इन जलाशयों पर हजारों एकड़ के भूमि की सिंचाई का भार होता था, पर जलस्तर में कमी के कारण किसानों को फसल उपज को लेकर काफी चिन्ता सता रही थी, लेकिन इन दिनों  हुई बारिश में बढ़े जलस्तर के कारण किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी है। अब इन क्षेत्रों के कृषक रवि फसल के बिचड़े की तैयारी कर अधिकाधीक धान की उपज कर सकेंगे। बताया जाता है कि लॉकडाउन में प्रदूषण और गर्मी घटने और पानी के कम इस्तेमाल से बहुत जल स्तर में सुधार वाले इलाकों में जलाशयों की रौनक बढ़ी है।  विभागीय स्तर पर इस वर्ष इन इलाकों में 1000 से 1100 मिमी वर्षानुपात का अनुमान लगाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ