जमुई (न्यूज़ डेस्क):- साईकिल यात्रा एक विचार जमुई की टीम 231 वाँ यात्रा पूरी करते हुए 19 सदस्यों के साथ सदर प्रखण्ड परिसर से निकलकर साईकिल चलायें, पर्यावरण बचायें के नारों के साथ खैरा प्रखण्ड के दाबिल ग्राम पहुँचकर पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया।
दाबिल ग्राम के विपिन कुमार मंडल जिन्होंने खुद से विभिन्न प्रकार के लगभग 2500 पौधा लगाए है। इनका एक अपना ही बागान है। इन्होंने बताया कि मुझे पर्यावरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है। इनसे मिलके इस मंच के सभी सदस्यों ने काफी कुछ सीखा की कैसे किसी कलम से उत्कृष्ट पौधा तैयार होता है, कैसे पौधा का संरक्षण करना चाहिए।
मंच के सदस्य आकाश कुमार ने बताया कि प्रकृति ने हमे सिखा दिया है कि हम सब अपनी जिम्मेदारी से भाग नही सकते है। जैसे प्रकृति हमें निःस्वार्थ भाव से सब कुछ देती है वैसे ही हमे प्रकृति के लिए भी निःस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहिए। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण के साथ साथ उसका संरक्षण भी करना होगा।
सदस्य रंधीर कुमार ने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा किआइए हम सब प्रण लेते है कि आने वाली वर्षा ऋतु में कम से कम 5 पौधा लगाकर इस पृथ्वी पर पुनः हरियाली ला दे।
इस यात्रा में सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, अमरेश कुमार, लड्डू मिश्रा, आकाश कुमार, शुभम सिंह, शैलेश भारद्वाज, सुबोध कुमार, विनय कुमार तांती, सुमित कुमार सिंह, आयुष आनंद, रूपेश कुमार, राजीव कुमार, गौतम कुमार, रंधीर कुमार, साकेत शुभम, शशिकांत तथा सचिराज पदमाकर आदि उपस्थित रहे।
दाबिल ग्राम के विपिन कुमार मंडल जिन्होंने खुद से विभिन्न प्रकार के लगभग 2500 पौधा लगाए है। इनका एक अपना ही बागान है। इन्होंने बताया कि मुझे पर्यावरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है। इनसे मिलके इस मंच के सभी सदस्यों ने काफी कुछ सीखा की कैसे किसी कलम से उत्कृष्ट पौधा तैयार होता है, कैसे पौधा का संरक्षण करना चाहिए।
मंच के सदस्य आकाश कुमार ने बताया कि प्रकृति ने हमे सिखा दिया है कि हम सब अपनी जिम्मेदारी से भाग नही सकते है। जैसे प्रकृति हमें निःस्वार्थ भाव से सब कुछ देती है वैसे ही हमे प्रकृति के लिए भी निःस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहिए। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण के साथ साथ उसका संरक्षण भी करना होगा।
सदस्य रंधीर कुमार ने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा किआइए हम सब प्रण लेते है कि आने वाली वर्षा ऋतु में कम से कम 5 पौधा लगाकर इस पृथ्वी पर पुनः हरियाली ला दे।
इस यात्रा में सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, अमरेश कुमार, लड्डू मिश्रा, आकाश कुमार, शुभम सिंह, शैलेश भारद्वाज, सुबोध कुमार, विनय कुमार तांती, सुमित कुमार सिंह, आयुष आनंद, रूपेश कुमार, राजीव कुमार, गौतम कुमार, रंधीर कुमार, साकेत शुभम, शशिकांत तथा सचिराज पदमाकर आदि उपस्थित रहे।