Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर 10 एवं 11 में फैला कचरा

गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :- स्वच्छता के प्रति लोगों के गंभीर न होने के कारण जगह-जगह कचरे का साम्राज्य कायम हो गया है। स्वच्छता अभियान केवल घर तक ही सीमित रह गया है। लोग अपने घर को साफ करने के बाद कचरे को मार्ग किनारे फेंक कर चले जाते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए गए अभियान केवल औपचारिकता ही नजर आ रहे हैं। इस कोरोना संकटकाल मैं भी जागरूकता अभियान में जागरूकता हासिल करने के बावजूद लोग कचरा फेंकना बंद नहीं कर रहे हैं।


गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर 10 एवं 11 की ओर जाने वाली गली के नली में फैला कचरे से लगता है। कि यहां के लोग सफाई के प्रति गंभीर नहीं है। यही गंदगी के कारण शाम में मच्छरों का प्रकोष बढ़ जाने से वार्ड वासी काफी परेशान है। लोग अपने घरों की सफाई करने के बाद कचरे को नाले में फेंक कर चले जाते हैं। जिस कारण वार्ड से गुजरने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि लोग इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि कचरा फेंकने के कारण उन्हें ही दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन फिर भी लोग जागरूकता के अभाव में कचरा फेंक कर वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। ग्रामीण इलाका होने के कारण भी स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन है। एक तो लोगों को कोरोना का भय सता रहा दूसरी ओर वार्ड में फैली गंदगी से लोग परेशान दिख रहे हैं।