Sono (न्यूज़ डेस्क) :- शुक्रवार की देर रात्रि को सोनो प्रखंड के अगहरा तहबला के एक युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने एहतियातन अगहरा में प्रवेश के सारे रास्ते को बैरियर लगाकर सील कर दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी, अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे,थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्रवार देर रात्रि अगहरा हाई स्कूल पहुंचे और वहां क्वॉरेंटिन किए गए संक्रमित युवक के साथ मुंबई से लौटे तीन अन्य युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली। वहीं शनिवार को इन तीनों युवकों को सैंपलिंग के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया। वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच अगहरा तहबला में एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद आसपास के गांव के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है।
कोरोना का संक्रमण उनके गांव में भी न फैल जाए, इसलिए हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। वहीं अगहरा तहबला से सटे चपरी, भेलवा, मोहनपुर, करारा चौपाल आदि गांवों के ग्रामीणों ने स्वयं बैरियर लगाकर गांव में प्रवेश के रास्ते को सील कर दिया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी, अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे,थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्रवार देर रात्रि अगहरा हाई स्कूल पहुंचे और वहां क्वॉरेंटिन किए गए संक्रमित युवक के साथ मुंबई से लौटे तीन अन्य युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली। वहीं शनिवार को इन तीनों युवकों को सैंपलिंग के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया। वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच अगहरा तहबला में एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद आसपास के गांव के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है।
कोरोना का संक्रमण उनके गांव में भी न फैल जाए, इसलिए हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। वहीं अगहरा तहबला से सटे चपरी, भेलवा, मोहनपुर, करारा चौपाल आदि गांवों के ग्रामीणों ने स्वयं बैरियर लगाकर गांव में प्रवेश के रास्ते को सील कर दिया है।