सोनो : मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा हुए सम्मानित, बढ़ा आत्मविश्वास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 31 मई 2020

सोनो : मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा हुए सम्मानित, बढ़ा आत्मविश्वास


Sono (किशोर कुणाल) :- सीमित संसाधनों में सोनो के छात्र-छात्राओं का मैट्रिक सहित अन्य परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन इस बात को साबित करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अपने लगन और परिश्रम के बल पर यहां के बच्चों ने पूर्व में भी राज्य स्तर पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में अपनी उपलब्धि का लोहा मनवाया है। इस बार के जारी मैट्रिक के परिणाम में यहां के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अस्सी फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया है। इन प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए हमें गर्व हो रहा है।


यह बातें रविवार को मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बरनवाल युवा संघ की ओर से सम्मानित करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में और बेहतर करने की ललक पैदा होती है। बता दें कि बरनवाल युवा संघ ने मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के छात्र अमन कुमार व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो की छात्रा प्रिया कुमारी और अंजली आनंद को उनके घर जाकर सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी डॉ एमएस परवाज ने प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए बरनवाल युवा संघ को धन्यवाद दिया।

Post Top Ad -