Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : रंगदारी-गोलीबारी मामले में 4 गिरफ्तार, देशी कट्टा व कारतूस बरामद

Sono/News Desk (किशोर कुणाल) :-  थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत के कुरकुट्टा में आहार निर्माण के क्रम में कॉन्ट्रैक्टर से रंगदारी मांगने व गोलीबारी करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


इस बावत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले में कुर्ला से संतोष यादव और रतनपुर से सोल्जर सिंह व रोशन सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। वहीं इन तीनों की निशानदेही पर रविवार को मौरा से एक अन्य आरोपी दिलीप यादव को गिरफ्तार किया जा सका। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि बीते 11 मई को लघु सिंचाई प्रमंडल जमुई के द्वारा आवंटित आहार के जीर्णोद्धार के कार्य में कुरकुट्टा में चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ अपराधियों ने कांट्रेक्टर मलयपुर निवासी ब्रजेश कुमार सिंह के साथ गाली गलौज किया । साथ ही रंगदारी की मांग की। इसके बाद सभी आरोपी, वहां काम कर रहे एक ट्रैक्टर मालिक का मोबाइल छीन कर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए थे। इसके बाद कॉन्ट्रेक्टर ब्रजेश ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।