सोनो के महेश्वरी में जीविका दीदी के हाथों हो रहा मास्क का निर्माण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 14 May 2020

सोनो के महेश्वरी में जीविका दीदी के हाथों हो रहा मास्क का निर्माण

Sono (जमुई) :- विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Covid19) के संक्रमण को रोकने के लिए आम और खास तक, सभी एक दूसरे से सहयोग दे रहे हैं। इसे लेकर जीविका दीदियों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया और अपने परिश्रम से आम से लेकर खास तक के लोगों तक मास्क पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।


बता दें कि पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) के प्रधान सचिव (Chief secretary) अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena) ने कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर प्रत्येक परिवार को चार मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्रत्येक मास्क की कीमत बीस रुपये तय की गई है। इसके बाद महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायत की जीविका दीदियों ने मास्क निर्माण का बीड़ा उठाया, ताकि बाजार से कम कीमत पर और टिकाऊ मास्क उपलब्ध हो सके। मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान सचिव द्वारा प्रत्येक परिवार को चार मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मास्क की गुणवत्ता अच्छी हो,इसलिए जीविका दीदियों को मास्क निर्माण की जिम्मेदारी दी गई। इससे लॉक डाउन में बेरोजगार बैठे जीविका समूह के लिए स्वरोजगार का एक माध्यम मिल गया है, वहीं हमें अच्छी गुणवत्ता के मास्क उपलब्ध हो पा रहे हैं। हमारा यह प्रयास है कि बिना मास्क के घर से कोई बाहर नहीं निकले। उन्होंने बताया कि दो दिनों के अंदर पंचायत के सभी परिवारों को विभागीय निर्देश के आलोक में मास्क व साबुन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। मौके पर बबीता देवी, सुमन देवी,चंदा देवी, खुशबू देवी आदि जीविका दीदी मौजूद थी।

Post Top Ad