जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जमुई के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि करुणा और उसके कारण हुए लोग डाउन को लेकर पूरे जिला सहित बिहार की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है.
बाहर से आ रहा है प्रवासी मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रेस विज्ञप्ति में अपनी कठिनाइयों को रखते हुए रालोसपा ने धोबी, लोहार, बड़ी दर्जी, रेडी, नाई, हलवाई, कुम्हार, जूता चप्पल सीने वाले मोची, चाय पान की दुकान इत्यादि को राहत देने की मांग की है.
प्रेस विज्ञप्ति में अपने बयान के साथ रालोसपा ने बिहार सरकार कि लगातार विशेष राज्य दर्जा देने की बात पर अपनी समर्थन जताई. प्रेस विज्ञप्ति में रालोसपा ने जनहित में कई अहम मांगे भी रखी।