Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कार्डधारियों के बीच PDS द्वारा दाल का हुआ वितरण

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】:-

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रखंड के प्रत्येक कार्डधारकों को एक किलो दाल मुहैया करवाने का काम विभाग ने शुरू कर दिया है। इसी क्रम में प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में डीलर महादेव यादव द्वारा कार्डधारियों के बीच निःशुल्क दाल वितरण किया गया।


 इस संदर्भ में डीलर महादेव यादव, मुकेश यादव ने बताया कि विभागीय निर्देशन पर शनिवार को उषा देवी, गुजरी देवी, कुसुमी देवी, रेविया देवी, चुन्नी देवी, बुधनी देवी, धानो देवी, उर्मिला देवी, महेन्द्र मांझी, झुम्मन मांझी, घनश्याम मांझी सहित 35 कार्डधारियों के बीच अप्रैल माह का दाल का निःशुल्क वितरण टोकन के माध्यम से किया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखा गया।


वहीं पतसंडा वार्ड 10 के अलावे निहाल वर्मा, वृंदा कुमारी, सुभाष राम, रूना देवी, आदि पतसंडा पंचायत के पीडीएस डीलर ने उक्त योजना के तहत लाभुकों के बीच दाल का वितरण किया। इधर, प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मनोज ने बताया कि इस योजना का लाभ प्रत्येक कार्डधारियों को मिले इसको लेकर सम्बन्धित पीडीएस दुकानदारों को निर्देशित किया है।