अलीगंज : प्रखंड के मानपुर महादलित टोला में वर्षो पूर्व बने सरकारी चापाकल को एक व्यक्ति विशेष द्वारा अतिक्रमण कर घेराबंदी कर लिया गया और दुसरे चापाकल के हैंडल व पाइप को भी उखाड़कर समरसेबुल लगा लिया गया है।
ग्रामीण राजकुमार रविदास, सुनील रविदास, अरविंद दास, इन्द्रदेव चौधरी, कृष्णा मांझी ,उषा देवी, रेणु देवी सहित दर्जनो ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर गांव के ही जगजीवन राम पर सरकारी चापाकल पर अतिक्रमण कर घेराबंदी कर लेने का आरोप लगाया है। दुसरे चापाकल जिसपर पुरे टोले के लोग पानी पीते थे, बीते रात्री पाईप खोलकर हैडिल खोल लिया गया और उसमें समरसेबुल लगाकर घर के अंदर कर लिया गया, जिससे आमजनों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ताकि इस भीषण गर्मी में में हमलोग पानी मिल सके।