Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रतिबंध के बावजूद घनश्याम स्थान में जुटी भीड़, संक्रमण का खतरा बढ़ा

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- कोरोना संक्रमण को लेकर लोकडाउन का चौथा अध्याय शुरू हो गया है। इस परिदृश्य  में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सारी सेवाओं पर पूर्णतः पाबंदी लगाई गई है, जिसमें धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ भी शामिल है।


 बावजूद इसके गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ स्थित घनश्याम स्थान में नियमित पूजा को लेकर पुजारी द्वारा पूजा की अनुमति दी गयी है, परिणामतः आस्था के इस केंद्र में लगने वाला श्रद्धालुओं का जमावड़ा कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा रहा है। 


इधर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस धर्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं द्वारा लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की अपील है।
बता दें, जमुई जिले भर में कोरोना का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में यदि इस व्यवस्था पर लगाम न लगाया गया तो  इलाके के लोगों के लिए यह बड़ा खतरा हो सकता है।