गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- सोमवार की सुबह गिद्धौर के बनझुलिया गाँव स्थित महादलित टोले में घर के सामने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद होने से गांव भर में दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, बनझुलिया गांव निवासी होरिल मांझी के 27 वर्षीय पुत्र मुन्ना मांझी का शव उनके ही घर के आगे पेड़ से झूलता हुआ मिला। सुबह जब उनकी पत्नी जागी तो उनके शव को देखकर हतास हो कर रोने लगी। तभी पड़ोसियों ने शव को पेड़ से उतारा। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी हंसमुख व्यक्ति थे।उनका किसी के साथ कोई मनमुटाव नही था। ऐसे में सुबह सुबह उनके घर के सामने पेड़ से लटकते उनके शव का यह मामला आत्महत्या है या मर्डर, फिलहाल यह संशय बना हुआ है।
Input - डब्लू पंडित, बनझुलिया (गिद्धौर)
जानकारी के अनुसार, बनझुलिया गांव निवासी होरिल मांझी के 27 वर्षीय पुत्र मुन्ना मांझी का शव उनके ही घर के आगे पेड़ से झूलता हुआ मिला। सुबह जब उनकी पत्नी जागी तो उनके शव को देखकर हतास हो कर रोने लगी। तभी पड़ोसियों ने शव को पेड़ से उतारा। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी हंसमुख व्यक्ति थे।उनका किसी के साथ कोई मनमुटाव नही था। ऐसे में सुबह सुबह उनके घर के सामने पेड़ से लटकते उनके शव का यह मामला आत्महत्या है या मर्डर, फिलहाल यह संशय बना हुआ है।
Input - डब्लू पंडित, बनझुलिया (गिद्धौर)