Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : प्रभारी थानाध्यक्ष ने चौकीदारों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

सोनो (sono) :- शुक्रवार को प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीपीओ झाझा भास्कर रंजन के निर्देश पर थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों की बैठक आयोजित की गई। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाया जा रहा है, पर उन्हें घर जाने से पूर्व 14 दिनों के लिए प्रखंड स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर क्वॉरेंटिन किया जाएगा। आवश्यक मेडिकल जांच होगी तभी प्रशासन द्वारा उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे प्रवासियों की तादाद बहुत ज्यादा है और हो सकता है कुछ लोग प्रशासन से बचकर किसी तरह सीधे अपने घर पहुंच जाएं।ऐसे में कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने चौकीदारों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रवासी लोगों पर नजर बनाए रखें और बाहर से आने वाले लोगों की सूचना अविलंब उपलब्ध करवाएं ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। प्रभारी थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को इस आशय का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया। वहीं दूसरी और पुलिस प्रशासन द्वारा भी लाउडस्पीकर द्वारा लगातार प्रचार प्रसार कर लोगों को इस बाबत जागरूक किया जा रहा है।