गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड के कुन्धुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले नयागांव निवासी सह प्रदेश युवा लोजपा महासचिव राष्ट्रदीप सिंह द्वारा 100 गरीब-निसहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर कुन्धुर, नयागांव, पहाड़पुर, आदि गांवों से चिन्हित वैसे गरीब जिन्हें अपनी जीविका चलाने में घोर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें तत्काल राहत पहुंचाने के लिए मानवीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए इन परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। इस मौके पर लोजपा युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि मानवता समाज की सबसे बड़ी कुंजी होती है। इस आपदा की घड़ी में मेरे द्वारा मानवीय मूल्यों को समझते हुए एक छोटा सा प्रयास किया गया है, और आगे भी जरूरत पड़ने पर यथा सम्भव मदद समाज के ऐसे वर्गों को दी जाएगी।
इस मौके पर पप्पु सिंह, मनोज सिंह, राजीव रंजन, नीरज पासवान, राहुल पासवान, सुजित सिंह, संजय रावत आदि ने श्री सिंह के इस मानवीय कार्य की सराहना की।