'मैं बेगूसराय का बेटा हूँ' अभियान के तहत किन्नर समाज के बीच बांटी गई राहत सामग्री - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 8 मई 2020

'मैं बेगूसराय का बेटा हूँ' अभियान के तहत किन्नर समाज के बीच बांटी गई राहत सामग्री

बेगूसराय | अनूप नारायण :
मैं बेगूसराय का बेटा हूँ अभियान के संयोजक भूमिपाल राय ने 2 दिन पूर्व ही घोषणा किया था कि बेगूसराय के किन्नर समाज की आर्थिक तंगी देखते हुए उन्हें 15 दिन की रासन व अन्य मदद दी जाय। आज बेगूसराय के 11 किन्नर परिवार को ससम्मान 5 किलो चावल,5 किलो आटा,2 किलो दाल,1 लीटर सरसो तेल, 2 किलो प्याज,2 किलो आलू,नमक,सेनिटाइजर,अंग वस्त्र दिया गया।
आपको बता दे कि अभियान का आज 43वां दिन है।आम लोगो की मदद से यह अभियान चलाया जा रहा है जिसकी चर्चा देश स्तर पर हो रही है।आज जब किन्नरों के बीच राहत का वितरण किया जा रहा था तब किन्नरों ने प्रेरक गीत गाकर अभियान में लगे सभी लोगो के लिये दुआ मांगा।
किन्नरों के बीच इस प्रकार का यह पहला प्रयास किया गया।अभियान का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन से आज आर्थिक तंगी झेल रहे देश के ऐसे आबादी जो बधाइयां आदि गीत गाकर अपना जीवन यापन करती रही है उनके बीच पहुँच कर मदद करना अभियान की सार्थक पहल है।भूमिपाल राय व रजनीकांत पाठक ने बताया कि यह यज्ञ है और इस यज्ञ में दानदाता पेट की आग बुझाने के लिये अन्न या खादय सामग्री देते है जिसे मैं बेगूसराय का बेटा हूँ टीम संग्रहित करके जरूरतमंद तक पहुँचा देती है।भूमिपाल राय ने अपील किया है कि राज्य के कोने-कोने से चिन्हित कर समाज के बेटों को आगे आना चाहिए ताकि राष्ट्रीय विपदा की इस कठिन घड़ी में कोई भूखा न रहे।आप 1 को खिलाएं या अनेक को बस प्रयास करते रहे।इस अवसर पर विकास कुशवाहा,मनोज कुमार,राजेश,संजय शर्मा आदि ने वितरण में सहयोग किया।

Post Top Ad -