Breaking News

6/recent/ticker-posts

तरैंयाँ के आधा दर्जन गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री बाँटी




पचरौर, चैनपुर, भागवतपुर और नेवारी गाँव के जरुरतमंदो के बीच कच्चा राशन-सब्जी के हजारों पैकेट का वितरण हुआ...

तरैंयाँ (सारण) : कोरोना महामारी के बीच इसुआपुर प्रखंड के मुखिया संगम बाबा लगातार राहत कार्यों में लगे हुये हैं और जरुरतमंद लोगों के बीच पहूँचकर खाद्य सामग्री में कच्चा राशन-सब्जी का पैकेट घर-घर पहूँचा रहे हें वहीं गुरुवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के भागवतपुर, नेवारी दलित टोला, चैनपुर गलिमापुर के मुसहर बस्ती व पचरौर पंचायत के टिकमपुर गाँवों में हजारों लोगों को खाद्य सामग्री में चावल, आटा, दाल, सरसों तेल, आलू, प्याज, चीनी का पैकेट वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों के नेवारी में मनोज राम, राकेश राम, रामचन्द्र राम, मेघनाथ राम, अमीत राम भागवतपुर में सत्येंद्र गिरि, उमेश गिरि, सोनू ठाकुर, लालबाबू गिरि, संजय राय, अवधेश सिंह, उदय सिंह, रमण बाबा, सिकन्दर गिरि, अनिल गिरि, रविन्द्र गिरि पचरौर में राजेश सिंह, मनोज सिंह, राजन सिंह, मंटु राम प्रदीप राम, शकिल मियां, पानमोहम्मद, मैनूद्दीन मियां, चैनपुर गलिमापुर में राजेश यादव, मिथिलेश गुप्ता, रौशन पंडित, विशाल यादव, शिवकुमार यादव, विकास यादव, अमीत यादव, आलोक यादव, तारकेश्वर यादव मौजूद थे ।