9 मई से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की घोषणा....
पटना| अनूप नारायण :- अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर लॉक डाउन की अबधि तक शराब की दुकान खोलने के आदेश वापस ले ताकि करोना की बृद्धि को रोका जाय। जबसे शराब की विक्री जिन राज्यो में हुई कॅरोना रोगियों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है।
श्री राठौर ने कहा कि शराब की दुकान खुलने के बाद से सोशल डिस्टेंस का पालन नही होने से सक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजस्व बढ़ाने के लिये अगर शराब की दुकान खोली गयी है तो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आम लोगो से कोष में राशि देने उसके एवज में कोष में दान देने बालो को नागरिक सम्मान पत्र देने की अपील करे।देश और राज्य की जनता राजसव की कमी नही होने देगी। राजस्व के नाम पर आम लोगो को कॅरोना के आग में न झोंके।
श्री राठौर ने कहा कि लॉक डाउन तक शराब दुकान को खलने के निर्णय को लेकर वे महाराणा प्रताप जयंती के दिन 9 मई से दक्षिणी चांदमारी रोड कंकड़बाग स्थित अपने आवास पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू करेंगे।