हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड से होगा दो भोजपुरी फिल्मों का निर्माण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 31 मई 2020

हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड से होगा दो भोजपुरी फिल्मों का निर्माण




मनोरंजन | अनूप नारायण :
हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड बैनर तले दो भोजपुरी फिल्म राम नगीना तथा पति पत्नी और गायिका की शूटिंग करोना महामारी खत्म होने के बाद बिहार के नालंदा व उत्तर प्रदेश के देवरिया में शुरू की जाएगी। फिल्म के निर्माता उदय सिंह व शंभू पांडेय हैं। फिल्म निर्देशक रुस्तम अली हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार शमीम खान, गुंजन सिंह, मनोज, अंकिता भट्टाचार्य, भारती सिंह, पलक तिवारी, अली खान, संजय पांडेय, अयाज खान, इंद्रसेन, जे रोहित सिंह, पुष्कर सिंह, डॉ गोविंदा, श्रीराज पंडित तथा कुणाल सिंह हैं। इन दोनों फिल्मों के लिए एक अन्य नायिका का चयन अभी बाकी है।
गौरतलब है कि दोनों भोजपुरी फिल्म राम नगीना तथा पति पत्नी और गायिका की शूटिंग भव्य पैमाने पर की जाएगी। जिसमें केंद्रीय भूमिका में एंग्रीयंगमैन शमीम खान अपने हैरतअंगेज कारनामों से दर्शकों को खूब रोमांचित करेंगे। वहीं सिनेस्टार व लोकप्रिय सिंगर गुंजन सिंह जहाँ अपने शानदार अभिनय का जौहर दिखाएंगे। एक ओर जहां ये दोनों हीरो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले हैं, वहीं फिल्म की नायिकाएं भी अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं। फिल्म के निर्माता उदय सिंह और शंभू पांडेय फिल्म के निर्माण में हर एक पहलू पर गंभीरता से ध्यान देंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए तय की गई नई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे। फिल्म के निर्देशक रुस्तम अली बेहतरीन निर्देशन में इन दोनों फिल्मों की मेकिंग काफी उम्दा करने वाले हैं। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जायेगी। उम्मीद जताई जाती है कि यह फिल्म जब रिलीज होगी तो दर्शक काफी आनंदित होंगे और उनका खूब मनोरंजन होगा।

Post Top Ad -