Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज के दरखा गांव में मुखिया ने 200 लोगो को बांटा राशन सामग्री

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुरे देश में हुए लाकॅडाउन से अचानक मजदूरों के रोजगार बंद होने से उनके परिवारों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। भुखमरी की स्थिति को देखते अलीगंज प्रखंड अंतर्गत दरखा पंचायत के मुखिया मो सालिक ने अपने नीजी कोष से चार सौ से भी अधिक लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया। राशन सामग्री का वितरण करते हुए मुखिया ने बताया कि लाकॅडाउन होने से मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय बनी हूई। इसी को देखते हुए हमने जरूरतमंद व निसहाय व लाचार, गरीब लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण करने का निर्णय लियाऔर प्रति कीट में 10 किलो चावल, दाल , आटा, सरसों तेल, चीनी, चायपति , आलु सहित राशन सामग्री चार सौ लोगों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाकॅडाउन पूरे देश में है।और सभी लोग इस वैश्विक महामारी में जरूरतमंदों को सहयोग के साथ एक दूसरे लोगों में जागरूकता प्रदान करें ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। मुखिया मो. सालिक ने कहा कि हर भूखे मनुष्य को भोजन कराना और विकट परिस्थिति में सहायता करना ही इन्सान की पहचान होती है। उन्होंने  कहा कि और भी लोगों की जरूरत पड़ी तो उन लोगों को भी सहायता की जाएगी। मौके पर मो. सिकंदर के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।