Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन वितरित

सोनो (Sono) :- प्रखंड के विभिन्न सामाजिक संगठन, पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवी लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। कोई जरूरतमंदों के घरों तक राशन पहुंचा रहा है तो कोई भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाने में जुटा है। कुछ समाजसेवी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर मास्क वितरण कर रहे हैं तो कुछ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।


सामाजिक संगठनों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन द्वारा भी जरूरतमंदों की मदद कर मानवता का धर्म निभाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन भी दिन- रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इस आपदा के समय गरीब,असहाय की मदद कर मानवीय धर्मों का बखूबी पालन कर रही है। पुलिस की इस वैश्विक आपदा में सेवा भाव से ओतप्रोत जो तस्वीरें नजर आ रही है वह आधुनिक पुलिसिंग को दिखाता है। सभी का एक ही प्रयास है, कोई भूखा ना रहे। इसके लिए पूरा प्रशासनिक अमला लगा है। प्रतिदिन कहीं ना कहीं गरीब मजदूरों तक आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन व चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा के नेतृत्व में प्रखंड के नक्सल प्रभावित चरैया, अमगछिया में दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी पिंटू झा, डब्लू पासवान, कुंदन कुमार, दानिश खान, आयुष बंका आदि उपस्थित थे।