Breaking News

6/recent/ticker-posts

सीएम के लोककल्याणकारी निर्णय का सीवान सांसद ने किया स्वागत, लॉक डाउन में कोई भूखे नहीं सोयेगा



पटना | अनूप नारायण : 
सिवान सांसद कविता सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोककल्याणकारी योजना जो निहायत जरूरतमंदों के हित में है  इसे भूरी भूरी प्रशंसा की है ।सांसद ने बताया कि  बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी व लॉक डाउन से निपटने के लिये वैसे निहायत जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनाने व एक एक हजार रुपये देने का निर्णय लिये है जो किसी कारण वश राशन कार्ड से वंचित थे ।  सांसद कविता सिंह ने बताया कि बिहार सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि  लॉक डाउन की अवधि में कोई व्यक्ति भूखों नहीं सोयेगा ,सबको समुचित व्यवस्था की जा रही है ।उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा एक टीम गठित किया गया है जो जिले के पूरे संसदीय क्षेत्र में  पता कर रहा है कि कोई व्यक्ति भूखों न रहे ,जहाँ ऐसी पहचान होगी   वहाँ शीघ्र राशन मुहैया कराया जायेगा । उन्होंने बताया कि अन्य प्रांतों में भी जिले के प्रवासी मजदूरों को मेरे टीम द्वारा राशन मुहैया कराया जा रहा है ।सांसद ने राशनकार्ड के बनाने में लगे अधिकारियों व कर्मियों को हिदायत दिया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा राशन कार्ड के आवेदन भरने के नाम पर  अगर शुल्क की उगाही कि गयी तो  कठोर कानूनी कार्यवाई कराई जाएगी । उन्होंने स्पष्ट किया कि यह  राशन कार्ड का आवेदन केवल जीविका के सदस्यों के लिये ही नहीं है वरन सभी निहायत जरूरतमंदों के लिये है ।