सेवा : शार्ट सर्किट से लगी आग में हजारों की संम्पति स्वाहा, मची अफरा तफरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

सेवा : शार्ट सर्किट से लगी आग में हजारों की संम्पति स्वाहा, मची अफरा तफरी

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत के वार्ड 4 में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई।


 जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह लगभग 9:30 बजे स्थानीय निवासीव कृषक उपेन्द्र रजक के  पुत्र  त्रिवेणी रजक,  दिलीप रजक के यहां इलेक्ट्रॉनिक मोटर पंप चला कर खेतों में पटवन कर रहे थे तभी अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण, धुंआ उठा और आग लग गई। बेकाबू होते हुए आग को देखकर  लोग अपने घरों से बाहर निकले और शोर मचाने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से समरसेबल पंप द्वारा पानी की बौछारें डालने पर काफी मसक्कत पर आग पर नियंत्रण पाया जा सका।


निन्मवर्गीय परिवार से ताल्लुकात रखने वाले अग्निपीड़ित ने बताया कि  इस लॉक डाउन में ऐसे ही उल्फ़त में जिंदगी कट रही है, उपर से इस आगजनी ने परेशानी बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि  दो हॉर्स का मोटर , दो हजार पुआल,  और घरेलू समान सहित लगभग ₹25000 की संपत्ति इस घटना की बलि चढ़ गया।
इधर, खबर लिखे जाने तक न तो कोई प्रशासनिक कार्रवाई की गई थी और न ही कोई सरकारी मुआवजा ही परिजनों को मिलने की पहल हुई।

Post Top Ad -