Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में बोले समाजसेवी धर्मेन्द्र, कोरोना से बचाव हेतु मास्क का करें प्रयोग


अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है। लोगों के बीच तबाही की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में लोग सावधानी बरतने के लिए लोग नियमित हैंडवॉश व मास्क का प्रयोग करें।

उक्त बातें शनिवार को लोगों को मास्क व साबुन वितरण के दौरान समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने कही। उन्होंने अपने निजी कोष से लोगों के बीच अलीगंज बाजार में मास्क व साबुन देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु हर लोगों को सेफ्टी के लिए मास्क लगाकर ही बाहर किसी आवश्यक काम से निकले, ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने कहा कि कोरोना एक खतरनाक वायरस है,इसलिए सभी लोग लाकॅडाउन के साथ अपने आप ऐतिहायत जरूर बरते, नही तो एक की लापरवाही सभी लोगों पर भारी पड़ सकती है।
डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और मास्क का प्रयोग सभी लोग करें।
समाजसेवियों ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे नौ मिनट के लिए अपने-अपने घरों में दिये जलाने का भी आह्वान किया। मौके पर विजय कुमार, नवीन कुमार, चंद्रशेखर आजाद, सच्चिदानंद प्रसाद, रविशंकर सिंह, परमेश्वर यादव, विक्रमादित्य कुमार, रघुनंदन पासवान आदि लोग मौजूद थे।