Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर पुलिस के सख्त हुए तेवर, अनाधिकृत घूम रहे मोटरसाइकिलों को किया जब्त


गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- शनिवार को गिद्धौर पुलिस के तेवर में तल्खी देखी गयी। जिसको लेकर  लॉकडाउन के दौरान बिना कार्य के सड़क पर घूमने वालों की बाइक जब्त की गई।


 गिद्धौर थाना के समीप थानाअध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च से लेकर अब तक दर्जनों से अधिक बाइक को जब्त किया गया तथा बाइक सवारों से ₹35000  से अधिक का जुर्माना भी वसूल गया है। लॉक डाउन में गिद्धौर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है । थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि ये अभियान अब सख्ती के रूप ले चुका है। बेवजह सड़कों पर मटरगश्ती करने वाले लोगों को बख्शा नही जाएगा। जब्त किये गए दर्जनों बाइक को थाना परिसर में लाकर लॉक कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना जुर्माना वसूल किए इन वाहनों को नहीं छोड़ा जाएगा। इसको लेकर गिद्धौर थाना के ए.एस.आई. नित्यानंद सिंह, प्रमोद कुमार, किसुन राय, मनोज सिंह समेत दर्जनों पुलिस बल को निर्देशित किया गया है।