Breaking News

6/recent/ticker-posts

छपरा : संतोष ह्यूमन राइट्स एवं जनकल्याण फाउंडेशन द्वारा लाभुकों के बीच राहत सामग्री वितरित

छपरा :- एक तरफ जहां कोरोना से पूरा देश त्राहिमाम की स्थिति से गुजर रही है, वहीं दूसरी ओर मदद के हाथ भी बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल बिहार के छपरा जिले इसुवापुर प्रखंड के गोहां ग्राम पंचायत, आतानगर , वार्ड नंबर 9 एवं 10, में  जहां संतोष ह्यूमन राइट एंड जनकल्याण फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय संस्था के बैनर तले इसुवापुर के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार जी के द्वारा 2 किलो चावल , एक किलो आलू , आधा किलो नमक ,ढाई सौ ग्राम दाल,300 ग्राम  प्याज का वितरण किया गया  जिसका मुख्य श्रेय गिरिजा रॉय (राष्ट्रीय महिला महासचिव) एवम इनके पति ओ. पी राय का रहा।

सन्तोष मानवाधिकार एवं जनकल्याण फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस राहत शिविर में सौ से अधिक लोगों को एस,एच, आर जे,एफ, अनाज किट वितरण किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में इसुआपुर प्रखंड के अध्यक्ष संतोष कुमार , सतीश कुमार ,मनोज कुमार राय, सुनील कुमार राय ,अजीत कुमार, पवन कुमार ,अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, शैलेश कुमार, अभिजीत कुमार,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।इस नेक कार्य के लिए श्रीमती बबिता राय रास्ट्रीय महिला सीनियर इंचार्ज एवम रास्ट्रीय चैयरमेन आचार्य  एस. के पांडेय जी ने सबो को  तहे दिल से आभार प्रकट किए है, आचार्य संतोष पांडेय जी ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था वंचितों को। मदद करने के लिए हमेशा साथ खड़ी रहती है साथ ही किसी भी तरह से हमारी पूरी टीम रात दिन एक करते हुए कोरोना जैसे संकट में देशभर में राहत सामग्री बांट रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्था के संस्थापक श्री पांडेय जी एवं बिहार इंचार्ज रवि मिश्रा ने समस्त प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को साथ ही जिला , छपरा, बिहार के समस्त टीम के सदस्यों को  राष्ट्रीय कोर कमेटी के द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Input :- रवि मिश्र, जमुई।