Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

सोनो : सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का सख्त निर्देश दिया गया है। आवश्यक कार्यवश घरों  से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। बावजूद इसके सोनो में प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का तनिक भी ख्याल नहीं रखा जाता है। 
 लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं। बाजार में तकरीबन सभी दुकानें खुली होती है। सड़कों पर दोपहिया वाहनों के साथ ही सवारी गाड़ी ऑटो का भी धड़ल्ले से परिचालन होता है। इतना ही नहीं इन ऑटो में भी आम दिनों की तरह ही सवारियों को ठूस कर बैठाया जाता है। ऐसी तस्वीर तकरीबन प्रतिदिन सुबह में यहां देखने को मिल जाती है। इन सब से कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना होती है, पर इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। 
लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की जिम्मेदारी जिस पुलिस प्रशासन पर है वह भी बेफिक्र नजर आती है। हां, कभी-कभार पदाधिकारियों द्वारा चार पहिया वाहनों से गश्ती  जरूर की जाती है पर यह महज औपचारिकता ही बनकर रह गई है।