Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : गेहूं कटाई के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, किसान परेशान

सोनो (मदन शर्मा) :- कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किये गए लॉक डाउन से आमलोगों और किसान परेशान हो रहे हैं। गेहूं की फसल पक कर खेत में तैयार है । कोरोना संक्रमण के डर से उसकी कटाई के लिए मजदूर खेंत में जाने को तैयार नहीं है। विभाग किसानों के इस समस्या का निदान यदि नहीं निकलते हैं तो निकटतम भविष्य में खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इस बाबत को लेकर किसान जगदीश यादव, छोटन यादव, नकुल यादव, लालमणि यादंव, कपीलदेव सिंह, हरिमोहन सिंह, देवेंद्र सिंह, नित्यानंद राय, मुरारी राय, सुरेन्द्र राय, बालेश्वर यादव, महेन्द्र यादंव, बलराम मंडल, कपीलदेव मंडल, बोढ़न मंडल ने अपनी अपनी व्यथा सुनायी। प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी सूर्यदेव माहतो ने बताया है कि किसान अपने स्थानीय स्तर पर ट्रैक्टर, ट्रेसर , मजदूर की व्यवस्था कर कटाई करें। किसान सलाहकार क्षेत्र में ही किसानों की समस्या के लिए तैयार है।