Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के सेवा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में दो गज दूरी का पालन नहीं, जुटती है भीड़,


सेवा/गिद्धौर(न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर  प्रखंड के सेवा पंचायत के सेवा गांव में अवस्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लॉक डाउन के दौरान सामाजिक दूरी के उल्लंघन का केंद्र बना हुआ है। जहां बैंक खुलने के निर्धारित समय से पहले ही ग्राहकों की भीड़ जमा होने लगती है।

प्रसाशन के लाख प्रयास के बावजूद ये ग्रामीण भीड़ अपने आदतों में कोई सुधार नहीं ला रही।नतीजन ये लोग कोरोना के कहर से बेखबर बैंक परिसर में जमा हो रहे हैं। इसे न तो धूप की चिंता है न ही वर्षा का। जिसका नजारा मंगलवार को सेवा स्थित बैंक परिसर के बाहर देखा गया। जो खुले आम कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देने जैसा दिखाई दे रहा है। भीड़ में महिलाओं व बच्चों की संख्या सर्वाधिक थी। हलांकि सभी बैंक में चौकीदार को प्रतिनियुक्ति किया गया है। लेकिन वो इस भीड़ को नियंत्रण करने में विफल हैं। ग्रामीण बैंकों में भीड़ लगने का कारण भारत सरकार द्वारा जन धन योजना के खाते में पांच सौ रुपए का भेजा जाना बताया जाता है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में भी ग्राहकों के खाते पर रूपये भेजा जाना बताया जाता है।