भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने शुरू किया 50 क्विंटल चावल वितरण अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने शुरू किया 50 क्विंटल चावल वितरण अभियान

पटना | अनूप नारायण : वरिष्ठ भाजपा नेता व सोनपुर निवासी अधिवक्ता ओम कुमार सिंह ने कोरोना संकट के बीच सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों के बीच 50 क्विंटल चावल वितरण करने की अभियान की शुरुआत की है. बिना किसी सरकारी सहायता के वे अपने निजी कोष से क्षेत्र में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके हैं. बातचीत के क्रम में ओम कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने आसपास के प्रति दिन 5 लोगों की सहायता करें. इसी कड़ी में विगत 14 दिनों से अपने क्षेत्र में लोगों की सहायता में लगे है.

लोगों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने स्तर से 50 क्विंटल चावल वितरण की व्यवस्था की है. साथ ही साथ लोगों को आर्थिक मदद भी की जा रही है. सोनपुर सदर, बैजलपुर, दुधैला, गंगाजल, नयागांव, मलखा चक, रसेनचक मे उनके द्वारा अनाज वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है.

Post Top Ad -