Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : लगातार 32वें दिन हड़ताल पर रह कर हड़ताली शिक्षक लड़ रहे हैं कोरोना की जंग

गिद्धौर : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति, गिद्धौर के तत्वावधान में गुरुवार को हड़ताल के 32 वें दिन गिद्धौर प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रदीप रजक के नेतृत्व में गिद्धौर के हड़ताली शिक्षक हड़ताल पर रहते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान की चौथे दिन गिद्धौर के हड़ताली शिक्षकों ने गिद्धौर प्रखंड के सेवा संकुल के निचली सेवा मुसहरी दलित टोला में कोरोना वायरस से बचाव के तरीके और अफवाह के बारे में जानकारी दी गई।

जागरूक करते हुए प्रदीप रजक ने लोगो को बताया कि कोरोना वायरस एक खतरनाक महामारी है जिससे सावधानी और सुरक्षा से बचा जा सकता है, सुरक्षा से बचाव के लिए डेटॉल साबुन आम जनता में बाँटा गया। वही कुमार परवेज ने बताया कि हमलोग हड़ताल पर रहते हुए आम जनता को कोरोनो वायरस से बचने एवं सावधानी बरतने का तरीका बता कर जागरूक कर रहे हैं।
इस जागरूकता अभियान में राजीव वर्णवाल, बशिष्ठ यादव, ब्रजेश सिंह, मंटू मंडल, रंजीत यादव, कैलाशपति यादव, दयानंद साव, उमाशंकर प्रसाद, अवधेश पप्पू, कुमार परवेज, प्रेमनाथ केशरी, अरुण मंडल, संतोष सिंह, संजय रजक, अशोक पासवान, कुमार राजीव रंजन, शैलेंद्र कुमार, बीरेंद्र कुमार, सुशील रजक, धर्मेंद्र पासवान, शिवशंकर पांडेय, ललन कुमार, जयप्रकाश पंडित, राजवंश केशरी, निरंजन सिंह, रवि कुमार रवि, रेखा कुमारी, ज्योत्सना, सिलविना हेम्ब्रम, कृष्णा राम, विन्देश्वरी यादव, रविंद्र कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिका एवं ग्रामीण उपस्थित थे।