Breaking News

6/recent/ticker-posts

मुंगेर विवि. के पार्ट-1,2 के परीक्षा की संशोधित तारीखें जारी


👤अक्षय कु. सिंह

मुंगेर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय ने 31 मार्च तक के लिए सभी आंतरिक परीक्षाओं सहित अन्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. जिसके बाद बिना अधिक विलंब के विश्विद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-1 (सत्र 2019-22) एवं स्नातक पार्ट-2 (सत्र 2018-2021) के ऑनर्स एवं सब्सिडियरी विषयों के परीक्षा की संशोधित तारीखें मंगलवार को जारी कर दी गई है.

बता दें कि पूर्व निर्धारित सूचनानुसार इसी सत्र में 24 मार्च एवं 25 मार्च से क्रमशः पार्ट-1 एवं पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा होने वाली थी. जबकि सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 20 अप्रैल एवं 21 अप्रैल से शुरू होने वाली थी.

स्नातक Part-1 ऑनर्स की परीक्षा 3 से 27 अप्रैल तक
मंगलवार को जारी की गई नई तारीखों के अनुसार स्नातक पार्ट-1 (सत्र 2019-22) के ऑनर्स विषयों की परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू होकर 7, 11, 15, 17, 20, 22, 25 एवं 27 अप्रैल तक चलेगी. पार्ट-1 के ऑनर्स विषयों की परीक्षाएं कुल 9 दिनों तक होंगी.
स्नातक Part-2 ऑनर्स की परीक्षा 4 से 24 अप्रैल तक 
स्नातक पार्ट-2 (2018-21) के परीक्षाओं के लिए भी नई संशोधित तिथियां जारी कर दी गई है. पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षाएं 4 अप्रैल से प्रारंभ होगी. पार्ट-2 की यह परीक्षाएं 8, 13, 16, 18, 21 एवं 24 अप्रैल तक चलेंगी. पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा कुल 7 दिनों तक चलेंगी.
स्नातक पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 6, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 27 एवं 29 मई तक चलेंगी.
विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार ग्रुप व सिटिंग वाइज समय यथावत रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं.