Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा में हर घर नल योजना का हुआ श्री गणेश, ग्रामीणों की बुझेगी प्यास

मौरा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल योजना का लाभ अब गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत को मिलेगा। इस दिशा में पहल शुरू हो गयी है। मौरा पंचायत के वार्ड नं. 3 एवं 4 में रहने वाले लोग भी इस योजना से लाभान्वित होंगे।

मौरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन एवं चार में जमीनी स्तर पर शुरू हुए हर घर नल योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर पाइप लाइन बिछाने के लिए जमीन की खुदाई शुरू हो गई है।
जनप्रतिनिधि बताते हैं कि जल्द ही वार्ड नंबर तीन एवं चार में खुदाई का काम पूरा कर इस योजना का क्रियान्वयन तेज कर दिया जाएगा।
वार्ड नंबर 4 के प्रतिनिधि उपेंद्र झा ने बताया कि बिहार सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पाइप लाइन बिछाने के बाद मौरा पंचायत वासियों को मिल सकेगा। पंचायत वासी काफी लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। सरकारी योजना मौरा के धरातल पर उतरने से इनकी समस्याओं पर विराम लग सकेगा।