Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के छतरपुर गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के छतरपुर गांव में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के भव्य प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा पूरे विधि विधान के साथ निकाली गई।
यह कलश शोभा यात्रा छतरपुर गाँव से शुरू होकर एनएच 333 के रास्ते गिद्धौर बाजार रोड नंबर 02 होते हुए राजमहल के रास्ते गिद्धौर के दुर्गा मंदिर घाट उलाई नदी तट पर पहुँचीं, जहाँ कलश यात्रा में शामिल कुल 111  कुंवारी कन्याओं ने जल भरा. उसके बाद यह कलश यात्रा  पंच मंदिर होते हुए कलाली रोड से पुन: NH333 होते हुए पंचमुखी मंदिर तक पहुंची। इस यात्रा में बैंड-बाजा के साथ भक्तिमय संगीत में  सैकड़ों भर से भी अधिक  श्रद्धालु झूमते हुए जय श्रीराम जय श्रीराम जय के गगन चुंबी नारे लगाते हुए नजर आ रहे थ।
 कलश शोभा यात्रा के बाद गुरुवार 5 मार्च को आचार्य विक्रम पांडेय के देख रेख में अखंड श्री राम धुन ( सीताराम सीताराम) संकीर्तन एवं 6 मार्च को श्री हनुमान की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। समिति द्वारा इसकी आधारभूत तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।