Breaking News

6/recent/ticker-posts

पोल्ट्री मांस एवं अंडे के उपयोग से कोरोना का खतरा नहीं : विभाग

【जमुई | अभिषेक कुमार झा】:- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा पोल्ट्री मांस एवं अंडों के उपयोग में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित परिस्थितियों को दूर करने के संदर्भ में जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया है.
निर्देश पत्र के अनुसार विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि पोल्ट्री मांस एवं अंडों का सेवन कोरोनावायरस के दृष्टिकोण से पूर्णता सुरक्षित है अपितु कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु स्वच्छता एवं साफ संबंधित संबंधित विषयों पर विचार करने की आवश्यकता है इस संदर्भ में विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न वैश्विक एवं राष्ट्रीय परिदृश्य पर पशुपालन विभाग सतत निगरानी रखे हुए हैं. विभाग ने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इस संदर्भ में जागरूकता जनहित में जारी किया जाए.