Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई जिले में अंडा उत्पादन पर कोरोना की मार, व्यवसाय प्रभावित

【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】
कोरोना वायरस को लेकर तबाही के कगार पर पहुंच चुके अंडा व्यवसाई ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रभावित हो रहा है व्यवसाय एवं उत्पादन की ओर ध्यान आकृष्ट किया है.
संघ ने अपने आवेदन में कहा है कि जमुई जिले में बेरोजगारी को दूर करने तथा रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से सभी किसानों ने अंडा उत्पादन का यूनिट बनाया इस कार्य को करने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत पड़ी और इसने इस दौरान पूंजी इकट्ठा कर जमुई से विभिन्न स्थानों पर अंडा का निर्यात किया जाता था. वहीं जमुई जिला में सबसे आगे अंडा उत्पाद का ग्राफ रहा. कोरोना के कारण अंडे का उत्पादन एवं व्यवसाय दोनों प्रभावित हुआ है. संघ ने अपने आवेदन में कहा है कि जमुई में लगभग 123000 अंडे का लेयर फॉर्म बना तथा मुर्गी के दाने का रेट बढ़ जाने से अंडे का रेट कम मिल रहा था फिर भी कार्य को जारी रखा गया था लेकिन कोरोनावायरस के कारण किसान की उम्मीद उत्पादन एवं व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. संघ ने अंडा उत्पादक किसान की उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए डीएम से ग्रेटर कार्रवाई एवं मार्गदर्शन की अपील की है.
आवेदन में चकाई जमुई गिद्धौर बरहट आदि प्रखंडों के दर्जनभर किसानों के हस्ताक्षर शामिल है.