खैरा : कागेश्वर की मुखिया ने लोगों को घर घर जाकर कोरोना से बचाव को किया जागरूक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

खैरा : कागेश्वर की मुखिया ने लोगों को घर घर जाकर कोरोना से बचाव को किया जागरूक


गिद्धौर डॉट कॉम/न्यूज़ डेस्क】:-

जमुई जिले के खैरा प्रखण्ड  अंतर्गत कागेश्वर पंचायत के मुखिया अन्नू कुमारी द्वारा सभी गांव के लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक  किया। गांव के हर घर, गली जाकर लोगों को इसके बचाव के उपाय बताए , साथ ही कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए साबुन , मास्क इत्यादि भी वितरित किये गए।

मुखिया कहती हैं कि अपने हाथ को समय - समय पर साबुन से धोएं , खाँसतें या छींकतें समय रुमाल या टिशू पेपर का उपयोग करें , लोगों से दुरी बनाए रखें , अगर किसी को खांसी या साँस लेने में तकलीफ को रही हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाये , और साथ - ही साथ लॉकडॉन के नियमों को शत प्रतिशत पालन करें।

 इसमें मुख्य रूप से कार्यरत , समाज सेवी एवं शिक्षक - जयद्रथ कुमार , चन्दन कुमार , अजय कुमार , उप मुखिया चरकी देवी, मंटू चौधरी ,  बबली सिंह , विभाष सिंह , संजीत सिंह , कृष्णानन्द कुमार , राजेंद्र ठाकुर , शिव रविदास , करू रविदास , मुकेश कुमार दुवे , गौतम कुमार दुवे , गोबर्धन मांझी  , एवं मुन्ना सिंह समेत दर्जन लोग इस मुहिम में कदमताल करते नजर आए।

Post Top Ad -