Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : कोरोना के प्रकोप से राहत देने के लिए डॉ. परवाज़ करेंगे 5000 खाद्यान्न किट का वितरण


सोनो (मदन शर्मा) Edited by-Abhishek Kumar Jha.  :-

देश में लॉक डाउन लागू हो जाने के बाद रोजमर्रा मजदूर, गरीब लोगों के बीच खाद्यान की संकट हो गई है। तत्काल में स्थानीय समाजसेवी व परवाज़ हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ. एम. एस. परवाज़ ने गरीब ,जरुरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न के 5000 कीट वितरण करने के लिए निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न कीट तैयार होने के बाद वे जरूरतमंद लोगों के बीच होम डिलीवरी का भी प्रबंध अपने कोष से करेगे। कोरोना वाइरस को लेकर सबसे पहले डॉ. एम. एस. परवाज़ और युवा मुखिया अजय कुमार सिंह ने लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर वितरण करते हुए लोगों को जागरूक किया।


डॉ. परवाज़ कहते हैं कि इस वैश्विक महामारी ने मनुष्यता को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में हम सबों का दायित्व है कि एतियात बरतते हुए हमें इनके लिए मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए। इसको लेकर 5000 किट खाद्यान्न उपलब्ध कराकर जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने का एक प्रयास किया गया है।
उन्होंने बताया कि खाद्यान्न किट में आवश्यक खाने पीने के लिए चावल, दाल, चुड़ा, तेल, साबुन, सर्फ, सैनिटाइजर आदि है।